Indore News:इंदौर के पास महू में 6 साल के बच्चे की हत्या, अपहरण के बाद फिरौती में मांगे थे चार करोड़ रुपए – Four Crore Rupees Were Demanded In Ransom After The Murder Of 6 Year Old Child In Indore Mhow Kidnapping

फिरौती में मांगे थे चार करोड़ रुपए
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के पास महू में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण करने के बाद परिवार से चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई और बाद में बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे का शव महू में ही एक पुलिया के नीचे मिला है। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर का है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
चोरल की पुलिया के नीचे मिला बच्चे का शव
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्शु (6) रविवार शाम 6 बजे सेे घर से लापता था। परिजन ने अपने गांव के साथ ही आसपास के कई क्षेत्रों में बच्चे की तलाश की। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की तो देर रात पता चला कि बच्चे का शव चोरल में के सैंडल मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे है। बच्चे के शव को महू के सिविल अस्पताल में लाए हैं यहां पर पोस्टमॉर्टम हो रहा है।
फुटेज में सायकल से जाता दिखा
पुलिस ने बताया कि हर्शु रविवार को बाहर खेल रहा था। वह साढे छह बजे के आसपास अपनी सायकल से घूम रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। इसके बाद ही परिजन को फिरौती के लिए फोन आया। परिजन पुलिस के पास पहुंचे और तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में वह जाता हुआ दिखा है। वहीं पुलिस को एक कार के भी फुटेज मिले हैं जो आरोपियों की कार होने का शक है। हर्शु के पिता खदान कारोबारी हैं और उसके चाचा विजेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस के नेता हैं।
रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ
पुलिस रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। हर्शु जहां खेल रहा था वहां आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Source link