Editor’s Pick

Information Leaked Before Launch, Know How Many Variants Xuv400 Will Come In India – Mahindra Xuv400: लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी, जानें कितने वैरिएंट्स में आएगी एक्सयूवी400

[ad_1]

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक्सयूवी 400 के वैरिएंट्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि लीक हुई जानकारी के मुताबिक एक्सयूवी 400 में कितने वैरिएंट्स आ सकते हैं और एसयूवी में क्या फीचर्स शामिल होंगे।

होंगे कितने वैरिएंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेट पर जो जानकारी लीक हुई है। उसके मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक में तीन वैरिएंट्स आ सकते हैं। इन तीन वैरिएंट्स में बेस, ईपी और ईएल होंगे।

यह भी पढ़ें – Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र

कैसे होंगे फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी 400 के टॉप वैरिएंट में एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर के साथ ही सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम गया है। इसके साथ ही एसयूवी में इलेकट्रिक सनरूफ , एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, एबीएस, ईबीडी, चाइल्ड सीट एंकर, ट्रैक्शन कंट्रोल, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्यूल जोन क्लाइमेट सिस्टम, हीटेड ओआरवीएम, टीपीएमएस, 16 इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा सहित कई फीचर्स एक्सयूवी400 में मिलेंगे। एसयूवी में 378 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है जो टाटा नेक्सन से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

कैसी होगी बैटरी और मोटर

एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक में 39.4 KWH की बैटरी होगी। जिससे सिंगल चार्ज के बाद एसयूवी को 456 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी। एसयूवी में दमदार बैटरी के साथ ही जिस मोटर के साथ ऑफर किया जाएगा उससे एसयूवी को 150 बीएचपी की पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस मोटर के साथ एसयूवी को सिर्फ 8.3 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार तक ले जाया जा सकेगा। इनके साथ ही एसयूवी में ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स मिलेेंगे जिनमें फन, फास्ट और फीयरलेस होंगे।

यह भी पढ़ें – Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम

क्या होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम कीमत करीब 15 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button