Inzamam-ul-Haq Threatens To Quit Twice In One Month As Chief Selector Sports News

0
2

Pakistan Cricket Board: एशिया कप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर होने के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम अपने खिलाड़ियों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने पद छोड़ने की धमकी दी है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब इंजमाम उल हक पद छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों जब पाकिस्तानी टीम एशिया कप खेल रही थी, उस वक्त भी इंजमाम उल हक ने अपना पद छोड़ने की धमकी दी थी.

क्यों इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धमकी दी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम उल हक चाहते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट मिले. जिसके बाद वह विदेशी लीगों में खेल सकें. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम उल हक की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार ड्रामे का दौर बदस्तूर जारी है. दरअसल, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंजमाम उल हक की मांग को ठुकरा दिया, तब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि अगर उनकी बात को तवज्जों नहीं मिली तो वह अपना पद छोड़ देंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का क्या रूख है?

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इंजमाम उल हक के खिलाफ आप-पार की मूड में हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मन बना लिया है कि अगर इंजमाम उल हक अपना पद छोड़ते हैं तो फिर पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक या फिर नदीम खान को टीम का नये चीफ सेलेक्टर का जिम्मा सौंप देंगे. हालांकि, इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंजमाम उल हक के बीच मसला शांत हो गया है. दोनों के बीच एक आम सहमित बन गई है. इस कारण इंजमाम उल हक ने अपना पद नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में ऐसा रहा है सफर, हेड टू हेड किस टीम का पलड़ा है भारी? जानें आंकड़ों की जुबानी

IND Vs SL Playing 11: पांच बड़े बदलाव के साथ फाइनल में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका इन 11 खिलाड़ियों को देगा मौका

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here