Ishan Kishan Batting And KL Rahul Place In Playing XI Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
2

Ishan Kishan vs KL Rahul: पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, ईशान किशन की धमाकेदार पारी के बाद केएल राहुल के लिए टीम इंडिया में वापसी की राहें बेहद मुश्किल हो गईं हैं. दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद भारतीय टीम नेपाल के साथ खेलेगी, केएल राहुल नेपाल के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे.

ईशान किशन ने बढ़ाई केएल राहुल की टेंशन!

लेकिन क्या नेपाल के खिलाफ मुकाबले के बाद केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे? दरअसल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मेडिकल टीम ने केएल राहुल को फिट करार दिया है. वह जल्द एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ईशान किशन की धमाकेदार पारी के केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे? क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाऱ जिस तरह की पारी खेली, उसके बाद केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन की राहें आसान नहीं होने वाली है.

क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मिलेगी जगह?

आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह मैदान से दूर थे. एशिया कप के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल चोट के कारण पहले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद नेपाल के साथ खेलेगी. वहीं, इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: अगर भारत-नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा? क्या फिर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच पाएगी?

Heath Streak Death: हीथ स्ट्रीक के निधन पर सहवाग-हरभजन ने जाहिर किया दुख, पढ़ें ट्वीट कर क्या लिखा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here