It Department Raided 39 Locations Of Real Estate Group In Udaipur – Rajasthan: उदयपुर में आईटी विभाग की कार्रवाई, दो रियल स्टेट ग्रुप के 39 ठिकानों पर मारा छापा

उदयपुर में आईटी रेड
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
उदयपुर में आयकर विभाग ने एक रियल स्टेट ग्रुप के दो कारोबारी समूहों पर छापामार कार्रवाई की है। रियल स्टेट ग्रुप के 39 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। 200 से अधिक आयकर और पुलिस की टीम इस छापामार में शामिल है।
आयकर विभाग ने रियल एस्टेट सेक्टर में जिस कारोबारी समूहों पर कार्रवाई की है, वह रियल स्टेट में बड़ा नाम है। बताया जा रहा है कि इन समूहों का उदयपुर सहित कई जगहों पर कारोबार फैला है। उदयपुर के शहर के सवीना, हिरणमगरी और सर्व ऋतु विलास इलाके में व्यापारियों के यहां ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग की टीम की ओर से दफ्तर और आवास पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। सवीना इलाके में एकमे ग्रुप और अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। गोगुंदा में भी आईटी टीम कार्रवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम लंबी हवाला के पैसों से खरीदी गई जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। यही नहीं टीम आय के बारे में विस्तार से जानकारी ले रही हैं।