Jammu Kashmir: Cooker Ied Recovered In Shopian, Plot To Attack Security Forces Foiled – जम्मू कश्मीर: शोपियां में कुकर आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश को किया गया नाकाम

संदिग्ध वस्तु (FILE)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आईईडी धमाके से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आतंकियों की साजिश को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि इमाम साहिब इलाके में कुकर आईईडी सुरक्षा बलों ने बरामद की। शोपियां पुलिस तथा 44 राष्ट्रीय राइफल्स को तलाशी अभियान के दौरान यह सफलता मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधमपुर बस धमाकों की जांच एनआईए के हवाले
उधमपुर में हुए बस धमाकों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हवाले कर दी गई है। जिला पुलिस ने घटना से जुड़े दस्तावेज एनआईए को सौंप दिया है। धमाकों में शामिल दो आतंकियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
मालूम हो कि 29 सितंबर को उधमपुर के पुराने बस अड्डे और दोमेल चौक पर दो धमाके हुए थे। यह धमाके स्टिकी बम से किए गए थे। पुलिस ने 1 अक्तूबर को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
जिन्होंने पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे को प्रभावित करने के लिए यह धमाके किए थे। अब तक इस मामले की जांच उधमपुर पुलिस कर रही थी।