Editor’s Pick
Jammu Kashmir: Vaishno Devi Reached The Maximum Number Of Devotees After Nine Years – Jammu Kashmir : नौ साल बाद वैष्णो देवी पहुंचे सबसे ज्यादा भक्त, रोजाना आ रहे हैं औसतन 13 हजार

माता वैष्णो देवी भवन
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी के दरबार में इस साल अब तक 87 लाख श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है। श्रद्धालुओं का यहा आंकड़ा नौ साल में सर्वाधिक है। 2013 में 93.24 लाख, 2014 में 78.03 लाख, 2015 में 77.76 लाख, 2016 में 77.23 लाख, 2017 में 81.78 लाख, 2018 में 85.87 लाख, 2019 में 79.40 लाख यात्री वैष्णो देवी में पहुंचे थे।
इस साल के आखिर तक माता के भक्तों की संख्या 90 लाख के पार जा सकती है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी के अनुसार, छह दिसंबर तक वैष्णो देवी में 86.40 लाख श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके थे। रोजाना औसतन 13 हजार तीर्थ यात्री भवन पहुंच रहे हैं।