Janmashtami 2023 Amitabh Bachchan To Kangana Ranaut Many Bollywood Celebs Wished Janmashtami To The Fans

0
2

Janmashtami 2023: देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने का त्योहार है. कान्हा की नगरी मथुरा में तो कृष्ण जन्मोत्सव की छटा देखते ही बन रही है वहीं मुंबई में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इन सबके बीच कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

अमिताभ बच्चन ने दी जनमाष्टमी की शुभकामना
जनमाष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर कान्हा की तस्वीर शेयर कर फैंस को कृष्ण जनमोत्सव की शुभकामना दी हैं. अमिताभ बच्चन ने लिखा, “जन्माष्टमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.”

 

ऋतिक रोशन ने खास अंदाज में दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
वहीं ऋतिक रोशन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “श्री कृष्ण का प्यार, करुणा और कोमलता हमारे जीवन को रोशन करे. कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं. ब्यूटिफुल लोग.”

 

हेमा मालिनी ने भी कृष्णजनोमत्सव के त्योहार की दी बधाई
हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घर के मंदिर से कान्हा संग राधा रानी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “जन्माष्टमी की मेरी सजावट की एक संक्षिप्त झलक, जिसे मैं हर साल इंडीविजुअल करना पसंद करती हूं! मैं राधारानी और कृष्ण के लिए नए कपड़े सिलती हूं और उन्हें सजाने में मुझे आनंद आता है. यह मेरे घर में मेरी अपनी निजी पूजा है. सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.”

 


कंगना रनौत ने भी दी फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामना
कंगना रनौत ने भी फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए अपनी द्वारका यात्रा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, “जन्माष्टमी के अवसर पर द्वारका की अपनी यात्रा पर लौटते हुए, माई लॉर्ड कृष्ण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

 

ये भी पढ़ें:-Dream Girl 2 Box Office Collection Day 13: ‘जवान’ की रिलीज का ‘ड्रीम गर्ल 2’ के बिजनेस पर पड़ा असर, घट गई आयुष्मान की फिल्म की कमाई जानें- 13वें दिन का कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here