Javelin Throw Your Silver Medal Is More Important Than Gold Wasim Akram Statement About Arshad Nadeem Went Viral

0
6

2023 World Athletics Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के भाला फेंक इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने जहां 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक ट्वीट कर अरशद नदीम को बधाई दी. अपने ट्वीट में वसीम अकरम ने जो लिखा, उसे लेकर बवाच मच रहा है. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा, “अरशद नदीम आपको सलाम! पूरा पाकिस्तान विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आपके सिल्वर मेडल का जश्न मना रहा है. यह गोल्ड से भी महत्वपूर्ण है. मैंने इसे गोल्ड से भी अधिक मूल्यवान क्यों कहा, इसका कारण यह है कि आपको अन्य एथलीटों को मिलने वाली शीर्ष स्तर की सुविधाएं नहीं मिलती हैं, लेकिन फिर भी आपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बहुत ख़ुशी की बात है कि हम क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं.”

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को कितनी प्राइज मनी मिली?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर जमकर पैसों की बारिश हुई. एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बतौर प्राइज मनी 70 हजार डॉलर मिले. अगर भारतीय रुपये में यह कीमत आंके तो तकरीबन 58 लाख रुपये बनते हैं. वहीं, एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को 35 हजार डॉलर मिले, यानि भारतीय रुपये में तकरीबन 29 लाख.

दूसरे नंबर पर रहे अरशद नदीम

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद रहे. अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा चेक गणराज्य जैकब वाडलेजिच ने तीसरे नंबर पर रहेकर खत्म किया. जैकब ने 86.67 मीटर का थ्रो किया, जिसके लिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला. इस तरह नीरज चोपड़ा ने भारत को एक और गोल्ड दिलाया.

ये भी पढ़ें…

Watch: नीरज चोपड़ा ने कैसे जीता गोल्ड? अगर आप ऐतिहासिक पल के नहीं बन पाए गवाह तो अब देख लीजिए वीडियो

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here