Jawan Actress Nyanthara Dismiss Report Of Her Being Angry To Shah Rukh Khan Film Director Atlee Wish Him Birthday

0
1

Jawan Actress Nyanthara On Atlee: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ का खुमार देश और दुनिया भर में छाया हुआ है. इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन भी कर रही है. वहीं  लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 526 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है वहीं फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. इसी के साथ फिल्म की स्टारकास्ट, मेकर्स और डायरेक्टर फिल्म की मेगा ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर खुशी से झूम रहे फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

वहीं ‘जवान’ के क्रेज के बीच, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि नयनतारा फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज़ हैं क्योंकि फिल्म में उनकी भूमिका को दरकिनार कर दिया गया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने इन रुमर्स पर रिएक्ट किया है.

एटली से नाराज होने की खबरों पर नयनतार ने किया रिएक्ट
नयनतारा ने इनडायरेक्टली ‘जवान’ के निर्देशक एटली से नाराज होने की खबरों को खारिज कर दिया है. 21 सितंबर, 2023 को अपने आईजी हैंडल पर नयनतारा ने एटली कुमार को बर्थडे विश करने के लिए उनके साथ एक कोलाज तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीरों में ‘जवान’ सेट से एक्ट्रेस और डायरेक्टर नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए नयनतारा ने डायनेमिक डायरेक्टर को बर्थडे विश किया और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. नयनतारा ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो एटली आप पर बहुत गर्व है.”

नयनतारा के एटली से नाराज होने की क्यों फैली थीं खबरें?
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नयनतारा निर्देशक से इस बात से काफी नाराज हैं कि फिल्म में उनकी भूमिका को काट दिया गया, जबकि फिल्म में कैमियो निभाने वाली दीपिका पादुकोण की भूमिका को बढ़ा दिया गया था. रिपोर्ट में लिखा गया था, “वह एटली से बहुत नाराज़ थी क्योंकि फिल्म में उसकी भूमिका काट दी गई थी. साथ ही, दीपिका (पादुकोण) के किरदार को ऊपर उठा दिया गया और नयनतारा की भूमिका को काफी हद तक दरकिनार कर दिया गया.”

फैंस कर रहे एक्ट्रेस की तरफ से कानूनी एक्शन का दावा
वहीं अब, नयनतारा के एक फैन क्लब ने दावा किया है कि एक्ट्रेस ऐसे चैनलों और पोर्टलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर विचार कर रही है जो इस तरह के रुमर्स फैलाते हैं.

 

 

 

बता दें कि ‘जवान’ में नयनतारा ने नर्मदा का किरदार निभाया है, वह आज़ाद राठौड़ की पत्नी हैं, फैंस को ‘चलेया’ और ‘रमैया वस्तावैया’ जैसे गानों में सुपरस्टार के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ किए लालबागचा राजा के दर्शन, हाथ जोड़कर बप्पा का लिया आशीर्वाद

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here