Jawan Actress Riddhi Dogra Became Kaveri Amma Of Shah Rukh Khan In Film Now Memes Viral Remebring Swades Same Character

0
2

Ridhi Dogra On Jawan Kaveri Amma Memes: शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के भीतर 200 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. ‘जवान’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसके स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है. इन सबके बीच फिल्म में अपने से 19 साल बड़े शाहरुख खान की मां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा पर अब मीम्स की बाढ़ आई हुई है. वहीं एक्ट्रेस ने भी इसका जवाब दिया है.

बता दें कि जवान में रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की अडॉप्टिव मां और एक्स जेलर कावेरी अम्मा का रोल प्ले किया है.  हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद अब इसकी तुलना शाहरुख की एक फिल्म ‘स्वदेस’ के एक किरदार से हो रही है.इसी के साथ जवान में रिद्धि डोगरा के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है.

रिद्धि डोगरा के कावेरी अम्मा के किरदार पर वायरल हो रहे मीम्स
दरअसल जवान में रिद्धि डोगरा के कावेरी अम्मा के किरदार को देखकर लोगों के जेहन में शाहरुख खान स्टारर साल 2004 में आई फिल्म ‘स्वदेस’ के इसी नाम के कैरेक्टर की याद ताजा हो उठी है. बता दें कि स्वदेस में कावेरी अम्मा का रोल वेटरेन एक्ट्रेस किशोरी बल्लाल ने प्ले किया था. वहीं ट्विटर पर दोनों कावेरी अम्माओं की तुलना हो रही है और जमकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.वहीं रिद्धि ने इसका जवाब भी दिया और हाहा स्टॉप इट

 

एक यूजर ने लिखा, “ एटली सर आपने मेरी क्रश को कावेरी अम्मा क्यों बनाया? इस पर रिद्धी ने हंसते हुए की इमोजी पोस्ट कर जवाब दिया.

 

 

38 साल की उम्र में भी कावेरी अम्मा कैसे?
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप 38 साल की उम्र में भी कावेरी अम्मा हैं, लेकिन मुझे डाउट है आपकी उम्र पर क्या आप क्लियर कर सकती हैं? इसका जवाब देते हुए रिद्दी ने लिखा, “ मैं 15 साल की हूं.”

 

एक और यूजर ने लिखा, “जब शाहरुख ने आपको जवान के उस सीन में कावेरी अम्मा कहा, तो मैं सचमुच थिएटर में चिल्लाने लगा. जवान में कावेरी अम्मा के रूप में एक्टिंग करने वाली रिद्धि डोगरा ने जवाब दिया, “और मैं मन ही मन रो पड़ी.”

 

इसके बाद रिद्धि डोगरा ने जवान के कावेरी अम्मा पर बने कईं मीम्स भी शेयर किए.

 



रिद्धि डोगरा वर्क फ्रंट
रिद्धि डोगरा को राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, लागी तुझसे लगन, वो अपना सा और कई अन्य टीवी शो में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्हें एएलटी बालाजी की वेब सीरीज द मैरिड वुमन और असुर में देखा गया था. उन्होंने नच बलिए 6 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी टीवी शो भी किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के लिए ये काम कर रही हैं Urvashi Rautela, वीडियो शेयर कर कहा – ‘अपने हीरो के लिए तो मैं…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here