Jawan Box Office Collection Day 1 Shah Rukh Khan Movie Earns 75 Crore In India On Opening Day Beats Gadar 2 Pathaan

0
2

Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने लायक है. हर कोई फिल्म देखने के लिए बेकरार है. जवान की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो गई थी और तभी से लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी थी. जवान ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शाहरुख की जवान ने सनी देओल की ओपनिंग डे के मामले में कई पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको जवान के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

जवान में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आए हैं. जिसकी वजह से लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म की खास बात है कि ये हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू दोनों में रिलीज हुई है. जिसकी वजह से साउथ में भी शाहरुख का जलवा है.

पहले दिन की इतनी कमाई
जवान ने पहले दिन बंपर कमाई कर ली है. अभी अर्ली ट्रेंड्स आए हैं. ये कमाई अभी और बढ़  सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 100 करोड़ के क्लब मं एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है.

पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जवान ने सनी देओल की गदर 2 को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है.

जवान की बात करें तो इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल अपीयरेंस है.

ये भी पढ़ें: Jawan के डायरेक्टर ने बीवी Krishna Priya के साथ देखा फिल्म का फर्स्ट शो, सेम टी-शर्ट में बेहद क्यूट दिखी ये जोड़ी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here