Jawan Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच रही है. फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन सबसे तेज स्पीड से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वहीं इस वीकेंड पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘जवान’ ने रिलीज के 11वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
साल के शुरुआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कलेक्शन किया था. इसके बाद 7 सितंबर को बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ये थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है. पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 398.88 करोड़ रहा. वहीं ‘जवान’ के दूसरे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड की बात करें तो ये भी बेमिसाल रहा है. SRK की फिल्म ने जहां दूसरे शुक्रवार को 19.1 करोड़ की कमाई की तो दूसरे शनिवार इसमें काफी इजाफा हुआ है और इसने 32.3 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे रविवार यानी 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 35 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.
- इसे की साथ ‘जवान’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 475.78 करोड़ रुपये हो गया है.
‘जवान’ ने फिर तोड़ा ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड
जवान ने दूसरे रविवार को धुंआधार कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. शाहरुख खान की इस फिल्म ने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पठान ने 11वें 23.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. वहीं गदर 2 का 11वें दिन का कलेक्शन 13.5 करोड़ रुपये था. इसी के साथ ‘जवान’ अब तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. दूसरे हफ्ते में फिल्म इस मील के पत्थर को भी आसानी से पार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: ‘मैं अपने बच्चों के बारे में नहीं सुनना…’ Karan Johar ने ट्विटर छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी