Jawan Box Office Collection Day 15 Shah Rukh Khan Film Earn 8 To 9 Crores On Second Thursday Net In India

0
2

Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने 7 सितंबर को रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी और दो हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर उसका दबदबा कायम है. फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इतना ही नहीं ‘जवान’ ने रिलीज के महज 15 दिनों में सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 15वें दिन शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने दूसरे गुरुवार कितना कलेक्शन किया है?

जवान’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की?
एटली कुमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही धमाल मचाया है. ये फिल्म देश और दुनिया में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. इसी के साथ ये फिल्म शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘जवान’  सिनेमाघरों में अपने 14 दिनों के दौरान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 518.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब  एक्शन थ्रिलर फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 8.85 करोड़ रुपये की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘जवान’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 526.73 करोड़ रुपये हो गई है.

जवान ने 15वें दिन गदर 2 को छोड़ा पीछे
‘जवान’ की कमाई हर दिन घट रही है बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. अब ‘जवान’ शाहरुख खान की ही साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के लाइफ टाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ को तोड़न की ओर बढ़ रही है. देखन वाली बात होगी कि ‘जवान’ ये माइल स्टोन कब पार कर पाती है. फिलहाल ‘जवान’ ने सबसे तेज स्पीड से 526 करोड़ से ज्यादा कमाई करने की रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: शादी में किसके डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगे दूल्हे Raghav Chadha? खुद डिजाइनर ने किया रिवील, कहा- ‘वे 9 साल की उम्र से मेरे बनाए कपड़े…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here