Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की फिल्म जवान अपनी रिलीज के साथ ही हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म कमाई के पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हुए हैं दो हफ्तों में ही फिल्म भारत में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के 14वें दिन 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म के 15वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान अपनी रिलीज के 15वें दिन 9 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर फिल्म 9 करोड़ कमाती है तो यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन होगा.