Jawan Box Office Collection Day 4 Shah Rukh Khan Film Jawan Set 10 Big Box Office Records

0
30

Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही गर्दा उड़ा रही है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड सेट कर रही है और तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने अब तक किन 10 रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया हैं.

जवान’ ने तोड़े ये 10 बड़े रिकॉर्ड
एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का क्रेज  लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि सिनेमाघरों में फिल्म के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और हर शो हाउसफुल जा रहा है. इसी के साथ ये फिल्म अपने कैश रजिस्टर में लगातार शानदार केलक्शन एड कर रही है. वहीं फिल्म के रिकॉर्ड की बात करें तो इसने अपनी रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक 10 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

  1.  शाहरुख खान की फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर किसी हिंदी फिल्म के 129.6 करोड़ कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  2. ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 81 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के इतिहास में सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.
  3. ‘जवान’ ने हिंदी वर्जन में अपने पहले शनिवार बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था.
  4. रविवार को अकेले हिंदी वर्जन में 72 करोड़ का कलेक्शन कर शाहरुख खान की फिल्म ने पहले संडे सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
  5. शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड शुरुआती तीन दिनो में 384.69 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये फिल्म तीन दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
  6. ‘जवान’ रिलीज के चार दिनों में सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है.
  7. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर सबसे हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
  8. शाहरुख खान की फिल्म सबसे तेजी से 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. इस आंकड़े को पार करने में ज्यादातर फिल्मों को हफ्तों लग जाते हैं.
  9. शाहरुख खान की फिल्म ने 44 करोड़ की सबसे हाईएस्ट एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
  10. ‘जवान’ पहली हिंदी फिल्म है जिसने डब वर्जन में चार दिनों में 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

ये भी पढ़ें: Chris Evans Wedding: ‘कैप्टन अमेरिका’ ने की 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट वेडिंग, जानें कौन है Chris Evans की दुल्हनिया?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here