Jawan Box Office Collection Day 4 Shah Rukh Movie Highest Single Day On Sunday In Hindi Language Of All Time | Jawan Box Office Collection Day 4: संडे को बॉक्स ऑफिस पर SRK की ‘जवान’ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हिंदी भाषा में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें

0
2

Jawan Box Office Collection Day 4 :शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर और एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म जवान अपनी रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों  में बुलेट की तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. यहां तक कि ये फिल्म अपने ही कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच रही है. फिल्म ने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया है. संडे को तो शाहरुख खान की फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई की है कि सब हैरान रह गए हैं. सभी भाषाओं में फिल्म का कलेक्शन संडे का कलेक्शन 81 करोड़ रुपये रहा. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को हिंदी भाषा में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

चौथे दिन‘जवान’ ने हिंदी भाषा में कितने करोड़ कमाए?
शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज के बाद से हर दिन इतिहास रच रही है. यहां तक कि किंग खान ने अपनी लेटेस्ट रिलीज से पिछली ब्लॉकबस्टर पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और सिनेमाघरों में  ‘जवान’ के हर शो हाउसफुल जा रहे हैं. बता दें कि फिल्म ने भारत में 75 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसमें से 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से कमाए थे. शुक्रवार को फिल्म ने 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब  ‘जवान’ की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं ज

  • Sacnilk.com की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक  ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें हिंदी भाषा से फिल्म ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बाकी दूसरी भाषाओं से कमाए हैं.
  • इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 287 करोड़ रुपये हो गया है.
  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जवान के पास रविवार को हिंदी शो के लिए कुल 70.77 प्रतिशत, तमिल शो के लिए 53.71 प्रतिशत और तेलुगु शो के लिए 68.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी.

‘जवान’ के पहले हफ्ते के अंदर गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है  फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं शाहरुख खान की इस लेटेस्ट रिलीज फिल्म के पहले हफ्ते के आखिर तक सनी देओल की ‘गदर 2’ के 500 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद है. इसी के साथ ये फिल्म सबसे तेज स्पीड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 31: शाहरुख की Jawan के तूफान के आगे घुटने नहीं टेक रही सनी की Gadar 2, रिलीज के 31वें दिन भी किया करोड़ों में कलेक्शन

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here