Jawan Box Office Collection Shah Rukh Khan Film Set To Earn Rs 70 Crores On Opening Day

0
3

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. ‘पठान’ के बाद इस साल ये शाहरुख खान की दूसरी फिल्म है जो सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग सामने आ रही है तो वहीं ‘जवान’ की रिलीज से पहले ही पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ‘जवान’ अपनी रिलीज के दिन 70 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी. ये कलेक्शन सिर्फ हिंदी भाषा को लेकर बताया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जिसने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी.

‘जवान’ तोड़ेगी ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड!
‘पठान’ ने हिंदी भाषा में 55 करोड़ और साउथ रीजन में 2 करोड़ कमाए थे. यह एक ऐतिहासिक कलेक्शन था. वहीं हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 41.10 करोड़ का कारोबार किया था. अब ‘जवान’ ये सारे रिकॉर्ड तोड़कर रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है.

एडवांस बुकिंग में की जबरदस्त कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की है. ‘जवान’ ने तीन दिनों में 7 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. इसके साथ ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 21.14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई देंगे. वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra की कजिन ने डायरेक्टर के किस करने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे नहीं लगता उनके इरादे गलत…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here