Jawan Director Atlee Kumar Going To Work With Salman Khan Hrithik Roshan After Shahrukh Khan

0
2

Atlee On Bollywood Workfront: शाहरुख खान स्टारर और एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है और फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वहीं इंडिया में भी फिल्म 10 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब आ गई है. जवान की सक्सेस के बाद अब साउथ डायरेक्टर एटली सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ एटली ने हिंदी फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू किया है. अब पिंकविला से बातचीत करते हुए एटली ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बात की है. इस सवाल के जवाब में कि क्या जवान और शाहरुख खान के अलावा वह अपने अगले हिंदी प्रोजेक्ट के लिए दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं, उन्होंने हामी भरी है.


‘सलमान-ऋतिक के साथ करेंगे काम’
एटली ने कहा, ‘मैं समय-समय पर बहुत सारे सिनेमा लवर्स के साथ बहुत सी चीजों पर चर्चा करता हूं. बेशक, मेरे और सलमान सर (खान) के बीच बात हुई है, मेरे और ऋतिक सर (रोशन) के बीच बहुत पहले बात हुई थी, मेरे और रणवीर सर (सिंह), रणबीर सर (कपूर), विजय सर (थलापति) के बीच भी बात हुई थी और अल्लू (अर्जुन) सर से भी चर्चा हुई.  सिनेमा लवर्स होने के नाते हम एक चीज पर टिके या अड़े नहीं रहते.’

‘हम एक साथ काम करने जा रहे हैं’
एटली ने रिवील किया, ‘हां हम यह करने जा रहे हैं. इसलिए, हम सभी सोच से जुड़े हुए हैं, हम एक साथ काम करने जा रहे हैं. एक बार भगवान का आशीर्वाद आ जाए, मैं सोचता हूं कि मैं कुछ कर लूंगा और आगे बढ़ जाऊंगा.’

‘हम प्यार के साथ आते हैं’
साउथ डायरेक्टर ने आगे कहा, हम प्यार के साथ आते हैं, इसलिए, मुझे आपके साथ काम करना पसंद है, मुझे आपके साथ काम करना अच्छा लगेगा. तो, हम सभी में वह तालमेल है, सिर्फ एक चीज जो आपको चाहिए वह है भगवान का आशीर्वाद और एक अच्छी स्क्रिप्ट.

ये भी पढ़ें: Nia Sharma Birthday: ‘अग्निपरीक्षा’ देकर छोटे पर्दे पर आई थीं निया शर्मा, एशिया की ग्लैमरस महिलाओं की लिस्ट में दो बार हुईं शुमार

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here