Jawan Film Dialogue Writer Sumit Arora Reveals Shah Rukh Khan Insisted Him To Keep Alia Bhatt Dialogue In The Film | Jawan: आलिया भट्ट चाहिए… शाहरुख के डायलॉग पर राइटर का खुलासा, कहा

0
3

Jawan Writer On Dialogues: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ना जाने कितने बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. फिल्म के ऐसे कई डायलॉग्स हैं, जिनपर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां और तालियां बज रही हैं. वहीं एक सीन में शाहरुख खान से पूछा जाता है कि ‘तुम्हें चाहिए क्या?’ इसके जवाब में वह कहते हैं कि ‘मुझे चाहिए तो आलिया भट्ट…’ 

शाहरुख की वजह से रखा गया ये डायलॉग
वहीं अब फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने आलिया वाले डायलॉग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. उन्होंनें बताया कि ‘मैं आलिया भट्ट वाले डायलॉग को लेकर कंफर्म नहीं था. लेकिन शाहरुख सर ने कहा कि यह बहुत अच्छा है. इस डायलॉग को फिल्म में रखते हैं. सर के कहने पर ही हमने ये डायलॉग को फिल्म में रखा है. वहीं जब मैंने इस डायलॉग पर लोगों के रिएक्शन देखें तो मुझे बहुत अच्छा लगा.’ 


फिल्म राइटर सुमित ने किया खुलासा
सुमित ने आगे ये भी बताया कि ‘फिल्म में शाहरुख खान के विलेन वाले डायलॉग को मैं किसी हाल पर लिखना नहीं भूल सकता था. ये डायलॉग शाहरुख सर के लिए ही बना है क्योंकि उन्होंने बाजीगर और डॉन में अपने विलेन के किरदार से सभी को हैरान कर दिया था. इस डायलॉग के जरिए मैं उन्हें एक तरफ का ट्रीब्यूट देना चाहता था.’ डायलॉग ये है कि जब मैं विलेन बनता हूं तो मेरे सामने कोई हीरो नहीं टिक पाता है..’.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने 10वें दिन पर 31.50 करोड़ का बिजनेस किया है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गया है.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 10: वीकेंड में पटरी पर लौटी Shah Rukh Khan की फिल्म, Pathan का रिकॉर्ड तोड़ Jawan ने की ताबड़तोड़ कमाई! जानें कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here