Jawan Movie Quick Review Nayanthara Shah Rukh Khan Grand Entry Vijay Sethupathi Impressed Audience

0
3

Jawan Quick Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर थिएटर पर कब्जा कर लिया है. उनकी फिल्म जवान (Jawan) दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है और सुबह से ही इस फिल्म के शो शुरू हो गए हैं. जवान को मास फिल्म कहा जा रहा है. खास बात ये है कि फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया गया है और कई मुद्दों पर इस फिल्म में खुलकर बात की गई है. जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है. जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. अगर आप जवान देखने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ प्वाइंटर्स में पहले जान लें कैसी है फिल्म.

जवान में शाहरुख खान के अलग-अलग अवतार फैंस को देखने को मिले हैं. जिसकी वजह से इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. जवान में शाहरुख का जो लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो है जिसमें वह गंजे नजर आ रहे हैं. लाइफ में पहली बार शाहरुख इस रोल के लिए गंजे हुए हैं.

क्विक रिव्यू

  • जवान पहले सीन से ही शानदार है. इसकी ओपनिंग बहुत अच्छी है और एसआरके की एंट्री बहुत ही ग्रैंड है. गंजे लुक में शाहरुख एकदम मस्त लग रहे हैं. वहीं शाहरुख के एक्शन सीन की बात करें तो ये भी जबरदस्त हैं.
  • नयनतारा फिल्म में बहुत खूबसूरत लगी हैं. उनकी एक्टिंग भी काफी अच्छी है. सान्या मल्होत्रा को रोल छोटा है.
  • साउथ की तरह बॉलीवुड में भी विजय सेतुपति लोगों को इंप्रेस करने में सफल हुए हैं. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.
  • फिल्म में किसानों की आत्महत्या पर असरदार तरीके से बात की गई है और जवान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है.
  • फिल्म में एक चीज खलती है वो है इसके गाने. गाने फिल्म के पेस को स्लो कर रही है.

जवान में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस भी है. दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी हमेशा से फैंस को पसंद आई है. इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा एटली कुमार ने है.

ये भी पढ़ें: Jawan: मुंबई के इस सिनेमाहॉल में ‘जवान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए उमड़ी भीड़, ढोल-नगाड़ों पर नाचकर फैंस ने मनाया किंग खान की फिल्म का जश्न

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here