Jawan Movie Release Live:साल 2023 की शुरुआत में पठान से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब शाहरुख खान की इस साल की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ बड़े पर्दे पर आ रही है. इस फिल्म की रिलीज में बस एक दिन बचा है. दरअसल ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल पहले प्रीव्यू और फिर दमदार ट्रेलर ने ‘जवान’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है.
इन सबके बीच फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग हुई है जिसके चलते कहा जा रहा है कि ‘जवान’ अपनी ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी और पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ देगी.
ट्रेड एनालिस्ट ‘जवान’ की बंपर ओपनिंग की कर रहे भविष्यवाणी
शाहरुख खान की नई फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले, ट्रेड एनालिस्ट और इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने जवान के शुरुआती कलेक्शन के बारे में अपनी भविष्यवाणियां भी शेयर की हैं. निर्माता और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने ‘जवान’ के लिए 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि फिल्म घरेलू बाजार में ‘पठान’ के पहले दिन के आंकड़ों को आसानी से पार कर सकती है और भारत में (सभी भाषाओं में) कुल 60 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर सकती है. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि फिल्म वीकेंड तक 300 करोड़ का ग्लोबली स्कोर हासिल कर सकती है.
उन्होंने कहा, “मैं पहले दिन वर्ल्डवाइड लेवल पर 100 करोड़ की कमाई की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे इसमें से लगभग 40 करोड़ ओवरसीज से और 60 करोड़ घरेलू बाज़ारों से मिलने की उम्मीद है. यह एक कंफर्टेबल ओपनिंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”पठान की ओपनिंग निश्चित रूप से ‘पठान’ के शुरुआती आंकड़ों को पार कर जाएगी.’
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने जवान के लिए 65 करोड़ की ओपनिंग की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, “अकेले हमारे सर्किट में लगभग ढाई लाख टिकट बुक किए गए हैं. मेरे पास ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई का अनुमान है और वीकेंड के लिए मेरे पास लगभग 230 करोड़ का अनुमान है.”
‘जवान’ में दीपिका पादुकोण ने किया है कैमियो
बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी स्पेशल कैमियो किया है. फिल्म में किंग खान डबल रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Jaane Jaan Trailer: भरे इवेंट में विजय वर्मा ने करीना कपूर को किया रोस्ट, सैफ का नाम लेकर ये क्या कह गए एक्टर