Jawan Twitter Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जवान को लेकर लोगों के बीच बहुत क्रेज है. वह सुबह पहला शो देखने के लिए पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं थिएटर्स के बाहर खूब धमाल मचा रहे हैं. शाहरुख खान की मूवी को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जा रहा है. जिन लोगों ने फिल्म देखना शुरू कर दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय भी दे रहे हैं. जो भी इस फिल्म को देख रहा है वह इसकी तारीफ ही कर रहा है. जवान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि लोगों को कितनी पसंद आ रही है शाहरुख खान की जवान.
जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं. एटली के डायरेक्शन में बनी जवान की तारीफ करते कोई नहीं रुक रहा है. खास बात ये है कि जवान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है जिसकी वजह से साउथ में भी इसका खूब क्रेज देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर जवान की काफी तारीफ हो रही है. शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर डांस करता देख लोग खुद भी डांस करने लग रहे हैं. थिएटर से लोगों के डांस करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
I have never seen this kind of craze for any movie star 💥⚡
Amazing, Unbelievable 💥🥳
Mass celebration is going on everywhere 🚩#Jawan pic.twitter.com/sMgTnpGpQa
— 𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐘𝐚𝐠𝐚 (@yagaa__) September 7, 2023
Two types of holidays
1- according to calendars
2- when @iamsrk releases his films …
God of masses #Jawan pic.twitter.com/jcXOfiN3OY
— SOLDIER ♕ (@iSoldier___) September 7, 2023
शाहरुख खान की जवान को ज्यादातर लोग ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जवान को लेकर क्रेज को मैच नहीं किया जा सकता है. इतनी सुबह भी नहीं. वहीं एक ने लिखा- मेगा ब्लॉकबस्टर.
CRAZE for #Jawan is unmatchable.
Even in early morning 🔥🔥🔥pic.twitter.com/hqvnvUETpJ
— SOLDIER ♕ (@iSoldier___) September 7, 2023
SRK completely steals the show with his natural swag and energetic screen presence.#Jawan is a indeed a well made film in all aspects. Alluring mass story, Breathtaking Cinematography & Action Stunts!!! @iamsrk

MUST WATCH 🎉🥳🌟Fans will go GAGA pic.twitter.com/aY13Y1OO1X
— Hamzah Bhuta (@Hamzah_Bhuta) September 7, 2023
Fire fire fire #Jawan
😍😍🫡 pic.twitter.com/sy5DWqcteV
— Suhel Dhuldhule (@suheldhuldhule) September 7, 2023
HOLY SHIT WHAT AN ENTRY ❤️🔥❤️🔥#Jawan pic.twitter.com/mJix7p0VLY
— . (@sabmohmayaahai_) September 7, 2023
1 hour into the movie at NZ! What a ride!!! This is something else!
#jawan
— Shaleen Mehrotra (@ShaleenMehrotra) September 6, 2023
एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान ने अपनी एनर्जी और स्वैग से शो लूट लिया. जवान हर तरह से अच्छी बनी है. मास स्टोरी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और एक्शन स्टंट. जरुर देखें.