Jawan Release Know When South Superstars Worked With Bollywood Film Get Flop Janzeer Adipurush Saaho Liger Good Bye

0
2

Big Flops Of Bollywood & South Stars: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. किंग खान के साथ जवान में साउथ के दिग्गज स्टार्स की फौज होगी. इससे पहले भी कई फिल्मों में साउथ सुपरस्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, प्रियामणि और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. लेकिन इससे पहले कई बार ऐसा हुआ है जब हिंदी और साउथ एक्टर्स ने एक साथ परदे पर काम किया और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इस लिस्ट के ‘जंजीर’ से लेकर ‘आदिपुरुष’ तक का नाम शामिल है.

फ्लॉप रही थी रामचरण-प्रियंका की जंजीर
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रामचरण की फिल्म ‘आरआरआर’ हिट रही लेकिन 2013 में रामचरण और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘जंजीर’ में एक साथ काम किया था. ये फिल्म 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘जंजीर’ की रिमेक थी. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.

चियान और ऐश्वर्या का भी नहीं चल जादू
चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय ने ‘पोन्नई सेल्वन’ के दोनों हिस्सों से खूब वाहवाही लूटी लेकिन हिंदी फिल्मों में उनकी दो फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं. चियान और ऐश्वर्या राय फिल्म ‘रावण’ और ‘डेविड’ में काम किया था. हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘अय्या’ में मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी काम किया था. साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म बड़ी फ्लॉप रही थी.

फ्लॉप रही आदिपुरूष और लाइगर
प्रभास और श्रद्धा कपूर को फिल्म ‘साहो’ में एक साथ देखा गया. फिल्म 2019 में रिलीज हुई और बड़ी फ्लॉप साबित हुई. वहीं हाल ही में प्रभास और कृति सेनन को फिल्म ‘आदिपुरूष’ रिलीज हुई और इस भी दर्शकों ने नकार दिया. साउथ के बेहतरीन एक्टर्स ने से एक विजय देवेरेकोंडा और अनन्या पांडे ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइगर’ में एक साथ काम किया. इस फिल्म के जरिए विजय ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई.

गुड बाय और लाल सिंह चड्ढा का रहा ये हाल
नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुड बाय’ में एक साथ दिखाई दिए. फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम किरदार में थीं. हालांकि उनकी फिल्म का खास जादू ना चल सका और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक साथ काम किया. फिल्म में नागा चैतन्य का रोल छोटा था लेकिन से उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी जो की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही.

ये भी पढ़ें: कब शुरू होगा Bigg Boss 17? सलमान खान ने शूट किया प्रोमो, जानिए शो से जुड़ी डिटेल्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here