Jawan Release KRK Claimed Bollywood WhatsApp Group Is Doing Negativity Of Jawan Critic Says Jawan Is A Storm Shah Rukh Khan | Whatsapp ग्रुप में बॉलीवुड वाले कर रहे Shah Rukh Khan की बुराई, पॉपुलर एक्टर ने कहा

0
3

KRK On Jawan Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 2 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं और 6.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने ‘जवान’ को लेकर बड़ी बात कह दी है.

फिल्म क्रिटिक केआरके ने अपने ऑफशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा- ‘कुछ तूफान ऐसे होते हैं, जिनको कोई नहीं रोक सकता! ‘जवान’ भी एक ऐसा ही तूफान है, जिसको रोक पाना नामुमकिन है! जो फिल्म वाले व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर फिल्म की बुराई कर रहे हैं, उनको मुंह की खानी पड़ेगी!’

काजोल और आमिर पर बोला हमला
बता दें अपने इस ट्वीट के जरिए केआरके ने काजोल और आमिर खान को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में दोनों स्टार्स का नाम लेकर सीधे तौर पर उनपर हमला बोला है. उन्होंने लिखा- ‘आमिर खान और काजोल बॉलीवुड के दो सबसे जहरीले लोग हैं, जो हर किसी की कामयाबी से जलते हैं!’

‘बॉलीवुड के लोग फिल्म की नेगेटिविटी कैसे कर सकते हैं’
एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने बॉलीवुड में नेगेटिव रिव्यू देने वालों पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- ‘अगर मैं किसी फिल्म की नेगेटिविटी करता हूं तो यह स्वीकार्य है. लेकिन बॉलीवुड के लोग एक फिल्म की नेगेटिविटी कैसे कर सकते हैं, जब वे खुद को एक फैमिली कहते हैं? ‘जवान’ की नेगेटिविटी करने वाला ये व्हाट्सएप ग्रुप इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड कोई परिवार नहीं है. इसके बजाय वे एक-दूसरे से नफरत करते हैं.’

जारी किए जवान के एडवंस बुकिंग कलेक्शन
गौरतलब है कि केआरके ने ‘जवान’ के कलेक्शन को लेकर भी कुछ आकंड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक ‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग में पीवीआर और आईनॉक्स का मिलाकर कुल 90 हजार टिकट बेचे हैं. वहीं सिनेपोलिस में 20 हजार टिकटों की बिक्री की है और इस तरह फिल्म ने पूरे भारत में 250,000 लाख टिकट बेच लिए है.

50 साल में नहीं तोड़ पाएगी जवान का कलेक्शन
इससे पहले उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘पहले दिन भारत में #’जवान’ के लगभग 2.5 लाख टिकट बेचे जाएंगे. यानी लगभग 30 लाख टिकट (₹150 करोड़ मूल्य) पहले ही बेचे जा सकते हैं.यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अगले 50 साल में कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाएगी.’

ये भी पढ़ें: Jawan Advance Booking Day 1: पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ ने मचाया गदर! कुछ ही घंटों में बेच डाले इतने टिकट

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here