Jawan Release Now Its Sequel Jawan 2 Will Come Big Hint Drop From Shah Rukh Khan Latest Release Film Last Scene With Sanjay Dutt

0
2

Jawan 2:  शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा ​​सहित कई अन्य स्टार्स की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म ‘जवान’ फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरुख खान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार वह दिन आ ही गया. सुबह 6 बजे के शो हाउसफुल गए हैं और उसके बाद के शो भी फुल पैक्ड हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ओपनिंग लेगी जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने कभी नहीं देखी होगी. हालांकि बॉक्स ऑफिस नंबर बाद में आएंगे लेकिन  सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा शाहरुख खान की फिल्म को ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ करार दिया जा रहा है. वहीं अब खबरें हैं कि शाहरुख और एटली की जोड़ी अब ‘जवान 2’ भी लाएंगे.

‘जवान’ के बाद क्या अब ‘जवान 2’ भी आएगी?
‘जवान’ रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ ये खबरे आ रही हैं कि अब ‘जवान 2’ भी आएगी. शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने खुद ये स्पॉइलर अलर्ट दिया है. दरअसल ‘जवान’ के लास्ट सीन में आजाद का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान एक तरह के मसीहा हैं. फिल्म में संजय दत्त का एक एक्सटेंडेड कैमियो है और लास्ट सीक्वेंस में ये दोनों सितारे एक अन्य मिशन की चर्चा करते हैं. आजाद को माधवन नाइक (संजय दत्त) द्वारा एक लिफाफा दिया जाता है और वह मेशनल करता है कि यह एक और मिशन है.

अब यह मिशन आखिर है क्या? क्या यह हिंट है कि ‘जवान 2’ भी प्लानिंग में है? या ये सीन बस कहानी का एक हिस्सा है? इसका खुलासा केवल शाहरुख खान और एटली ही कर सकते हैं. लेकिन अगर जवान 2 नती है तो शाहरुख खान के सभी फैंस यकीनन खुशी के मारे सातवें आसमान पर होंगे.

जवान 2’ को लेकर शाहरुख खान ने क्या कहा था?
वहीं हाल ही में ‘जवान’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर AskSRK सेशन होस्ट किया था. इस दौरान एक फैंस ने किंग खान से जवान 2 के बारे में पूछा था. इस पर शाहरुख खान ने बहुत ही मजाकिया जवाब दिया और कहा, ‘बच्चे की जान लोगे क्या’?

जवान’ की पहले दिन बंपर कमाई करने की उम्मीद
वहीं ‘जवान’ की कमाई की बात करें तो इसके पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने के दावे किए जा रहे हैं. फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी और अब फिल्म के रिलीज होते ही इसके सुबह 6 बजे से सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं. ऐसे में सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि ऑफिशियल नंबर्स आने पर ये आंकड़ा बदल सकता है. वहीं अगर जवान की पहले दिन की कमाई 75 करोड़ रहती है तो ये सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. इसी के साथ ये फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ देगी.

ये भी पढ़ें: Jawan के डायरेक्टर ने बीवी Krishna Priya के साथ देखा फिल्म का फर्स्ट शो, सेम टी-शर्ट में बेहद क्यूट दिखी ये जोड़ी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here