Jawan Review From Singapore Censor Board Screening Says It Is Unbearable For 3 Hours KRK Trolls

0
2

Jawan Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म है. फैंस के बीच इसको लेकर खूब एक्साइटमेंट है. लोगों को फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. शाहरुख खान ने भी गाने और ट्रेलर से लोगों के बीच फिल्म को लेकर बज और क्रिएट कर दिया है. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिव्यू आ रहे हैं. कुछ लोग इसे अब तक की बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं तो कुछ कचड़ा बोल रहे हैं.  शाहरुख खान की जवान के खराब रिव्यू पर केआरके कैसे पीछे रह सकते हैं. वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ट्वीट्स को लेकर चुटकी ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें एक हैंडल ने बताया है कि उन्होंने सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ऑफिस में जवान देखी है और ये किसी टॉर्चर से कम नहीं है.

यूजर ने बताया खराब
बॉलीवुड की न्यूज नाम के हैंडल ने ट्वीट किया- आज हमने सिंगापुर में सेंसर बोर्ड ऑफिस में मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान देखी. ये टॉर्चर है और साल 2023 की सबसे खराब फिल्म है. ये साउथ स्टाइल म्यूजिक के साथ साउथ मसाला फिल्म है. जिसे 3 घंटे झेलना मुश्किल है. हम बहुत निराश हैं. तो हम इस बहुत खराब फिल्म को 1 स्टार देते हैं.

केआरके ने ली चुटकी
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा- भाई, क्या आप सीरियस हो? मैं समझ सकता हूं कि एटली ने साउथ स्टाइल फिल्म बनाई होगी. लेकिन बहुत बेकार?  मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं.

ओपनिंग डे पर करेगी धमाल
जवान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है. फिल्म पहले दिन शानदार कमाई करने वाली है. जब से फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हुई है तब से ये बस रिकॉर्ड ही तोड़ रही है.

ये भी पढ़ें: Kushi Box Office Collection Day 5: मंगलवार को भी सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की ‘कुशी’ का नहीं चला जादू, 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा सबसे कम

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here