Jerusalem Bus Stop Bombings Many Injured In Bomb Blast At Bus Stop In Israel Capital – Jerusalem Bus Stop Bombings: यरुशलम में बस स्टॉप पर बम विस्फोट, एक की मौत, 18 घायल

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
इस्राइल की राजधानी में बुधवार को बस स्टॉप को निशाना बनाया गया। यहां यरुशलम के दो प्रवेश द्वारों पर एक के बाद एक दो धमाके हुए। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पहला धमाका पश्चिम येरुशलम के गिवट शॉल में एक बस स्टॉप के मुख्य प्रवेश द्वार के करीब सुबह करीब सात बजे हुआ। कुछ ही समय बाद शहर के एक अन्य प्रवेश द्वार रामोट जंक्शन पर दूसरा धमाका हुआ।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो विस्फोटों के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि एक विस्फोट बस के पास रखे हैंडबैग में रखे बम से हुआ है। अभी तक किसी समूह ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस्राइली सुरक्षा एजेंसियां धमाकों से जुड़े किसी संदिग्ध का पता लगाने के लिए इलाके में छानबीन कर रही हैं।