Joe Biden On Florida Shooting Said White Supremacy Has No Place In US

0
3

Florida Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, आये दिन गोलीबारी से जुड़ी खबरें देखने को मिल जाती हैं. ताजा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है, जहां बीते शनिवार को एक जनरल स्टोर में अश्वेत लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. 

अब इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रतिक्रिया दी है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि हमें स्पष्ट रूप से से कहना चाहिए कि अमेरिका में श्वेत वर्चस्व का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसे देश में रहने बचना होगा, जहां किसी अश्वेत व्यक्ति को दुकान पर जाते समय या स्कूल जाते समय उनकी त्वचा के रंग के कारण गोली मार दिया जाता है. हमें ऐसा समाज नहीं बनाना है, जहां अश्वेत लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे. 

गवर्नर ने भी जताया दुख 

वहीं, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने हमलवारों को ‘घृणित पागल’ करार दिया. डेसेंटिस ने हत्यारे के बारे में कहा कि उन्होंने जो किया वह फ्लोरिडा राज्य में पूरी तरह से अस्वीकार्य है.  हम लोगों को उनकी जाति और नस्ल के आधार पर निशाना नहीं बनने देंगे.

तीन अश्वेत लोगों की हत्या

बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को जैकसनविले के एक स्टोर में यह घटना हुई, जहां एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी कर तीन अश्वेत लोगों की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. स्थानीय शेरिफ ने इस हमले को ‘‘नस्लवाद से प्रेरित’’ बताया है.  मीडिया से बात करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावर नफरत की विचारधारा से प्रभावित था, जो इस हमले का मुख्य कारण है. 

हमलावर ने खुद को भी मारी गोली 

पुलिस ने पीड़ितों की पहचान कर ली है, जिसमें 52 वर्षीय एंजेला मिशेल कैर, जिन्हें उनकी कार में गोली मारी गई. 29 वर्षीय ग्राहक जेराल्ड गैलियन और  स्टोर के कर्मचारी ए जे लागुएरे (19) का नाम शामिल है.  रिपोर्ट के अनुसार, गैलियन और  लागुएरे जान बचाकर भागने की कोशिश में मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर 20 साल का श्वेत व्यक्ति था. अमेरिकी अधिकारी जैक्सनविले शेरिफ टीके वाटर्स ने बताया कि हमलावर एक एआर-स्टाइल राइफल और एक हैंडगन से लैस था, जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मारा ली. इससे पहले 2022 में न्यूयॉर्क के बफेलो में एक श्वेत हमलावर ने अश्वेतों को निशाना बनाकर किए हमले में 10 लोगों की हत्या कर दी थी. 

ये भी पढ़ें: US Soldier Arrested: जानें कौन है ओसामा बिन लादेन को पकिस्तान में घुसकर मारने वाला अमेरिकी सेना का स्पेशल जवान, जो हुआ है अरेस्ट

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here