Justin Trudeau Pro Khalistan Politics Canadian MP Jagmeet Singh Influencing Canada Pm

0
2

Jagmeet Singh: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच एक नाम चर्चा में बना हुआ है. वह नाम है कनाडाई सांसद जगमीत सिंह का. एक्सपर्ट का दावा है कि जगमीत सिंह के दबाव के कारण ही कनाडाई प्रधानमंत्री ने संसद के अंदर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि जगमीत सिंह कौन हैं, जिनकी बात को कनाडाई पीएम अनसुना नहीं कर पा रहे हैं. 

दरअसल, ट्रूडो की लिबरल पार्टी को हाउस ऑफ कॉमन्स के पिछले दो चुनाव 2019 और 2021 में पूर्ण बहुमत नहीं मिली. ऐसे में उनकी सरकार न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के 25 सांसदों के समर्थन से ही चल रही है. बता दें कि जगमीत सिंह न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के प्रमुख हैं. एनडीपी की वेबसाइट के अनुसार,  जगमीत सिंह मूल रूप से भारत के पंजाब के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता ‘बेहतर जीवन बनाने’ के लिए भारत के पंजाब से कनाडा चले गए थे. सीबीसी के अनुसार, सिंह का जन्म 2 जनवरी, 1979 को स्कारबोरो के ओंटारियो में हुआ था. वे स्कारबोरो, सेंट जॉन्स और विंडसर में पले-बढ़े हैं. 

जगमीत सिंह के दबाव में कदम उठा रहे कनाडाई PM 

गौरतलब है कि कनाडा में इस समय मंदी का दौर चल रहा है. ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. यही वजह है कि वे अपने सहयोगी एनडीपी के प्रधान जगमीत सिंह के दबाव में कदम उठा रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, जगमीत सिंह पार्टी के नेता बनने से पहले खालिस्तान की रैलियों में शामिल होते थे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की आबादी में सिख 2.1 फ़ीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. इसके साथ ही पिछले 20 सालों में कनाडा के सिखों की आबादी दोगुनी हुई है. इनमें से अधिकांश भारत के पंजाब से शिक्षा, करियर, नौकरी जैसे कारणों से ही वहां पहुंचे हैं.

पहले गैर-श्वेत नेता

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, राजनीति से पहले जगमीत सिंह ने ग्रेटर टोरंटो एरिया में एक आपराधिक बचाव वकील के रूप में काम किया. इसके बाद 2011 में वह ओंटारियो एमपीपी बने और 2017 तक उस पद पर कार्यरत रहे. 1 अक्टूबर, 2017 को सिंह एनडीपी के नेता बने. मालूम हो कि जगमीत किसी प्रमुख कनाडाई राजनीतिक दल के पहले गैर-श्वेत नेता हैं.

ये भी पढ़ें: ‘कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को सर्विलांस पर रखा था’, शक के आधार पर ट्रूडो करा रहे थे भारतीय अधिकारियों का कॉल रिकॉर्ड

 

 

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here