लंका प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल बी-लव कैंडी और दाम्बुला औरा के बीच रविवार (20 अगस्त) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बी-लव कैंडी ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दाम्बुला औरा ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बोर्ड पर लगाए. जिसका पीछा करते हुए बी-लव कैंडी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.