Kangana Reaction On National Award 2023: 69वें नेशनल अवॉर्ड विनर लिस्ट की घोषणा हो चुकी है. 24 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग कैटेगरीज में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम अनाउंस किए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन और बधाइयों की बाढ़ आ गई है. जहां विजेता स्टार्स दूसरे को बधाई दे रहे हैं और फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को बधाई दे रह हैं.
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने सभी नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को बधाई दी है. साथ ही कंगना ने अपने फैंस को ये भी कहा कि अगर आपको थलाइवी से उम्मीद थी और आप डिसअप्वाइंट हुए हैं तो परेशान ना हों