Karan Johar Praised Sunny Deol Gadar 2 Box Office Collection 389 Crores In 11 Days Said Blown Everyone Senses | Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस से खुश हुए Karan Johar, सनी देओल की फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए बोले

0
4

Karan Johar On Gadar 2 Success: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए महज 11 दिन हुए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. फिल्म को मिल रहे दर्शकों के आपार प्यार को देखकर मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट भी फूली नहीं समा रही है.

इन सबके बीच हाल ही में एक इंटव्यू में पहली बार करण जौहर ने ‘गदर 2’ को लेकर रिव्यू शेयर किया है साथ ही अनिल शर्मा के निर्देशन की सराहना की और शेयर किया कि फिल्म ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.

करण जौहर ने ‘गदर 2’ को लेकर क्या कहा?
करण जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सनी देओल की फिल्म की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा, “गदर ने सभी के होश उड़ा दिए थे  क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म थी जो 2001 में बेहद सफल रही थी और अब 2023 में यह हर रिकॉर्ड तोड़ रही है.” केजेओ ने आगे कहा, “मैं सिंगल स्क्रीन के लिए बहुत खुश हूं.” यह पूछे जाने पर कि अगर सनी का फोन उनके हाथ लग जाए तो वह किसे मैसेज भेजेंगे? इस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक ने मजाक में कहा कि वह पूरी फिल्म इंडस्ट्री को मैसेज भेजेंगे. उन्हें बताएंगें किह इसी तरह किया जाता है’

बॉलीवुड में एंटरटेनिंग फिल्में बनती रहेंगी
करण ने दर्शकों को आगे भरोसा दिया कि उन्हें बॉलीवुड से ऐसी और फिल्में मिलती रहेंगी. करण ने कहा, “अगर आप देखेंगे, तो ये सभी फिल्में जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है, वे एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग क्वालिटी पर बेस्ड हैं, वह कोर कंविक्शन है. वे किसी और से वेलिडेशन नहीं देख रहे हैं, न तो सोशल मीडिया से और न ही फिल्म क्रिटिक्स से. हर कोई ऐसी एंटरटेनिंग फिल्में बना रहा है जो उनकी संवेदनाओं को आकर्षित करती हैं, और मुझे लगता है कि फ्यूचर में ऐसा ही होने वाला है और भी ज्यादा हम हर साल इस लहर पर सवार रहेंगे.”

गदर 2’ सिनेमाघरों में मचा रही धमाल
बता दें कि ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में. ये फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की ऑफिशियल रीमेक है. ‘गदर 2’ 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है. फिलहाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट बटोर रही है. फिल्म 400 करोड़ के काफी करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, कहा- ‘मां बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता’

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here