Editor’s Pick

Khakee The Bihar Chapter Neeraj Pandey Narrated The Story Of Film Watch Exclusive Interview At 9 Pm – Khakee The Bihar Chapter: नीरज पांडे ने सुनाई खाकी द बिहार चैप्टर की कहानी, देखिए Exclusive इंटरव्यू रात 9 बजे

नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार से रिलीज होने जा रही चर्चित वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के रचयिता निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे का इरादा देश के हर राज्य की पुलिस की दुर्दांत अपराधियों से मुकाबले की कहानियों पर सीरीज बनाने का है। इसकी शुरुआत वह बिहार में कार्यरत रहे पुलिस अधिकारी अमित लोढ़ा के अनुभवों से प्रेरित एक कहानी से कर रहे हैं हालांकि उनका ये भी कहना है कि ये सीरीज अमित लोढा की बायोपिक नहीं हैं। ‘अमर उजाला’ के साथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू में नीरज पांडे के साथ सीरीज के मुख्य कलाकारों करण टैकर और अविनाश तिवारी व सीरीज के निर्देशक भव धूलिया ने भी हिस्सा लिया। नीरज पांडे देश में हॉरर फिल्मों का एक नया अध्याय भी शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी एक नई कंपनी भी खोली है। ये इंटरव्यू अमर उजाला के फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर गुरुवार रात 9 बजे से देखा जा सकेगा।

बदलती रहेगी सीरीज की टैगलाइन

शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के बारे में बात करते हुए नीरज पांडे कहते हैं, ‘ये सीरीज बिहार की पुलिस की कार्यप्रणाली पर आधारित है लेकिन ये आईपीएस अफसर अमित लोढा की बायोपिक बिल्कुल नहीं है।’ ये पूछे जाने पर कि सीरीज बिहार की चर्चित कार्यप्रणाली के कितना करीब है, वह कहते हैं, ‘ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।’ हालांकि वह कहते हैं कि उनके फोकस में सिर्फ बिहार की पुलिस नहीं है और वह देश के हर राज्य के बहादुर पुलिस अफसरों की कहानियां इस सीरीज के जरिये दिखाना चाहते हैं और इसीलिए इसका नाम ‘खाकी’ रखा गया है। फिल्म की टैगलाइन हर सीजन में राज्य के अनुसार बदलती रहेगी।

KBC 14: क्या करने पर शादीशुदा जिंदगी में रहेगी शांति, केबीसी से अमिताभ बच्चन की पतियों को सलाह
रितेश शाह ने सुझाया भव धूलिया का नाम

नीरज पांडे की ख्याति हिंदी सिनेमा में रोमांच, रहस्य के साथ साथ रुआब वाले किरदारों की कहानियां बनाने की रही है। फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ के निर्देशन से अपना निर्देशकीय करियर शुरू करने वाले नीरज पांडे ने वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ का जिम्मा भव धूलिया को सौंपा है जो इसके पहले जी5 के लिए ‘रंगबाज’ सीरीज का निर्देशन कर चुके हैं। वह कहते हैं, ‘फिल्म जगत के नामी लेखक रितेश शाह से मैंने किसी अच्छे निर्देशक का नाम सुझाने को कहा था तो उन्होंने भव का नाम लिया। बस मैंने उन्हें फोन मिलाया। हमारी मुलाकात हुई और दो तीन दिन में ही भव ने इस सीरीज पर काम शुरू कर दिया।’

Ravi Kishan: हीरो के रुआब में भूसा भरने में भी माहिर रवि किशन, ‘कंट्री माफिया’ से पहले इन किस्सों में जमा रंग
हॉरर फिल्मों के लिए बनाया नया बैनर

‘अमर उजाला’ के साथ इस खास वीडियो इंटरव्यू में नीरज पांडे से जब ये सवाल किया गया कि उनके सिनेमा के कसाव और चुस्त दुरुस्त प्रस्तुतीकरण को देखकर कई बार ये उम्मीद जागती है कि उनके प्रोडक्शन हाउस को हॉरर फिल्में भी बनानी चाहिए। इस पर नीरज पांडे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘चूंकि आप इस बारे में जानते हैं इसलिए ये सवाल पूछ रहे हैं। हमारा मानना रहा है कि भारत में डरावनी फिल्मों पर ज्यादा अच्छे तरीके से काम नहीं हुआ है। हमने हाल ही में इसी सिलसिले में अपना एक नया बैनर ‘फ्राईडे फीयरवर्क्स’ लॉन्च किया है।’

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने खास अंदाज में दी अपने पिता को जन्मदिन की बधाई, फोटो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
करण टैकर और अविनाश ने सुनाई मजेदार किस्से

नीरज पांडे के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीरीज में पुलिस अफसर बने करण टैकर और बिहार के खतरनाक अपराधी बने अविनाश तिवारी ने भी हिस्सा लिया। करण टैकर ने जहां इस दौरान एक वर्दीधारी अफसर का रोल करने में मिलने वाले रोमांच की बात की, वहीं अविनाश तिवारी ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन के किरदारों के प्रभाव ने उन्हें एक बार कॉलेज में पिटते पिटते बचा लिया था। वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के निर्देशक भव धूलिया इस इंटरव्यू में सीरीज की मेकिंग के बारे में बताते नजर आएंगे।

Mahesh Babu: पिता की मौत से नहीं उभर पा रहे महेश बाबू, भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा- आपकी विरासत को आगे बढ़ाऊंगा




Source link

Related Articles

Back to top button