Editor’s Pick

Kolkata Law College Ragging Case Student Beaten Up For Not Joining Tmcp News In Hindi – Kolkata Law College: ‘tmc में शामिल नहीं हुआ तो की गई रैगिंग’ छात्र ने लगाया आरोप, बोला- पिता को भी पीटा गया

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Demo Pic

ख़बर सुनें

कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के एक छात्र ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) में शामिल नहीं होने पर रैगिंग किए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी देने पर उसे और उसके पिता को पीटा गया। अब उसने कस्बा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप
छात्र ने बताया कि उसने मामले की शिकायत कस्बा पुलिस थाने में दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस अधिकारी उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित ने बताया, ‘टीएमसीपी की ओर से आयोजित किए जा रहे पिकनिक के लिए उससे 400-500 रुपये मांगे गए थे। छात्र ने पिकनिक पर जाने और पार्टी की किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे पिछले शुक्रवार (दो दिसंबर) को यूनियन रूम में बुलाया गया, जहां टीएमसीपी के समर्थकों ने छात्र के बाल खींचे और मारपीट भी की। आरोपियों का कहना था कि छात्र पार्टी में शामिल नहीं होना चाहता था, जिसके चलते उसके साथ ऐसा किया गया।’

परिवार के साथ भी हुई मारपीट
छात्र का आरोप है कि बुधवार (सात दिसंबर) को उसके परिजनों को मीटिंग के लिए कॉलेज बुलाया गया। जब छात्र के माता-पिता कॉलेज पहुंचे तो कुछ छात्रों ने पिता को धक्का दिया और उन्हें बाहरी बताया। इसके अलावा मां को भी धक्का देने की कोशिश की गई। पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने छात्र और उसके पिता के साथ मारपीट की। पीड़ित का दावा है कि आरोपी उसे एक कमरे में ले गए और लाइटें बंद करके उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही, फोन भी छीन लिया।

विस्तार

कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के एक छात्र ने तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) में शामिल नहीं होने पर रैगिंग किए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन को मामले की जानकारी देने पर उसे और उसके पिता को पीटा गया। अब उसने कस्बा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस पर भी दबाव बनाने का आरोप

छात्र ने बताया कि उसने मामले की शिकायत कस्बा पुलिस थाने में दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस अधिकारी उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित ने बताया, ‘टीएमसीपी की ओर से आयोजित किए जा रहे पिकनिक के लिए उससे 400-500 रुपये मांगे गए थे। छात्र ने पिकनिक पर जाने और पार्टी की किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे पिछले शुक्रवार (दो दिसंबर) को यूनियन रूम में बुलाया गया, जहां टीएमसीपी के समर्थकों ने छात्र के बाल खींचे और मारपीट भी की। आरोपियों का कहना था कि छात्र पार्टी में शामिल नहीं होना चाहता था, जिसके चलते उसके साथ ऐसा किया गया।’

परिवार के साथ भी हुई मारपीट

छात्र का आरोप है कि बुधवार (सात दिसंबर) को उसके परिजनों को मीटिंग के लिए कॉलेज बुलाया गया। जब छात्र के माता-पिता कॉलेज पहुंचे तो कुछ छात्रों ने पिता को धक्का दिया और उन्हें बाहरी बताया। इसके अलावा मां को भी धक्का देने की कोशिश की गई। पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने छात्र और उसके पिता के साथ मारपीट की। पीड़ित का दावा है कि आरोपी उसे एक कमरे में ले गए और लाइटें बंद करके उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही, फोन भी छीन लिया।




Source link

Related Articles

Back to top button