Editor’s Pick

Kriti Sanon Prabhas Dating Rumours: Actress Said Bhediya Actor Varun Dhawan Pulled Her Leg This Is Baseless – Prabhas-kriti : जल्द एक-दूजे के होंगे प्रभास और कृति? पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कहा- मेरी शादी की तारीख…

[ad_1]

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की अपने को-स्टार प्रभास के साथ अफेयर की अफवाह लंबे समय से चल रही थी। काफी समय से सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू शेयर हो रहे थे, जिसमें वे प्रभास के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही थीं। फैेंस भी उनके डेटिंग की खबरों को सुनकर काफी खुश थे। लेकिन, कृति ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा लिखा, जिसकी वजह से उनके और प्रभास के फैंस परेशान हो गए।

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताया। अभिनेत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके को- स्टार वरुण धवन ने एक रिएलिटी शो में उनकी टांग खींचने और उन्हें चिढ़ाने के लिए यह लिख डाला। कृति ने लिखा, ‘यह न तो प्यार है, न ही पीआर। हमारा भेड़िया एक रिएलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया था और उनके मजेदार मजाक ने कुछ अफवाहों को जन्म दिया। इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा कर दे, मुझे अफवाहों का ये बुलबुला फोड़ने दीजिए। यह अफवाहें हैं, यह खबरें बिल्कुल निराधार हैं।’

यह भी पढ़ें- Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स पर बयानबाजी से पहले खौफजदा थे इस्राइली फिल्मकार, बोले- आसान नहीं था

दरअसल, हाल ही में, एक रिएलिटी शो के सेट पर वरुण धवन ने कृति और प्रभास के रोमांस की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, ‘कृति किसी के दिल में हैं’। जब वरुण से उस शख्स का नाम बताने के लिए कहा गया, तब जबाव में वरुण ने कहा, ‘एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ।’ यह स्पष्ट था कि वह प्रभास की ओर इशारा कर रहे थे क्योंकि वह वर्तमान में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

यह भी पढ़ें- IIFA 2023: अबू धाबी में फिर सजेगी सितारों की महफिल, सलमान खान-मनीष पॉल के साथ मेजबानी करते दिखेंगे ये सितारे



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button