Lady Don Anuradha Choudhary Statement On Raju Theth Murder – Rajasthan: राजू ठेहट की हत्या को लेकर क्या बोली लेडी डॉन अनुराधा, आनंदपाल से रिश्ते को लेकर किए खुलासे

लेडी डॉन अनुराधा
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या में लेडी डॉन अनुराधा के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच अनुराधा चौधरी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उसका राजू ठेहट की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया ने बस उसका नाम चला दिया है।
राजू की हत्या बदला लेने के लिए की गई
राजू ठेहट को लेकर लेडी डॉन अनुराधा ने कहा कि मेरा उसकी हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। जब मैं आनंदपाल के साथ थी तो उसने राजू ठेहट ने मुझे मरवाने की कोशिश की थी। ठेहट से मेरी दुश्मनी थी लेकिन वो सब पास्ट की बातें हैं। अगर किसी जांच एजेंसी को लगता है तो मुझसे पूछताछ कर सकती है। मुझे लगता है कि राजू की हत्या बदला लेने के लिए की गई है।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हुई पूछताछ
लेडी डॉन ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एनआईए उससे कई बार पूछताछ कर चुकी है। एनआईए को मैंने सब बता दिया था। एनआईए एक अच्छी जांच एजेंसी है, उन पर मेरा पूरा भरोसा है। मेरा कोई लेना देना नहीं है तभी मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया। एनआईए ने दो बार मुझे बुलाया और मैं गई और सवालों का जवाब दिया।
आनंदपाल की गैंग लीड करने की बात अफवाह
अनुराधा ने आनंदपाल के गैंग को लीड करने की खबर को भी अफवाह बताया। उसने कहा कि ये मीडिया और एजेंसी को लगता है। आनंदपाल जब जिंदा थे तो उन्होंने मेरा साथ दिया तो मैंने भी उनका साथ दिया। अब सब पास्ट है। वहीं क्राइम की दुनिया में आने के सवाल पर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाए। अनुराधा ने कहा कि मैं हालात की वजह से अंडरवर्ल्ड के इस धंधे में आई। पुलिस ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं राजस्थान पुलिस के पास 13-14 बार गई थी। जब पुलिस ने साथ नहीं दिया तो आनंदपाल ने साथ दिया था। इसलिए आनंदपाल के लिए कुछ काम किया लेकिन अब वो पास्ट है।
वांटेड काला जठेड़ी से मिलने को लेकर लेडी डॉन ने बताया कि राजस्थान में दो केस मेरे ऊपर हो गए थे तो किसी के जरिए मेरी मुलाकात संदीप उर्फ काला जठेड़ी से हुई। फिर हम दोनों ने तय किया कि हम दोनो अब साथ जिंदगी गुजारेंगे। पहले संदीप को गिरफ्तार किया गया था और बाद में मुझे। आनंदपाल से रिश्ते को लेकर लेडी डॉन ने कहा कि मैं आनंदपाल की गर्लफ्रेंड नहीं थी। मैं संदीप उर्फ काला जठेड़ी की पत्नी हूं। मैंने उससे शादी कर ली है। संदीप का भी लॉरेंस और गोल्डी गैंग से कोई संबंध नहीं है।
लॉ पढ़ रही है लेडी डॉन
अनुराधा ने कहा कि अंडरवर्ल्ड में कोई घुसता है तो निकल पाना मुश्किल होता है। अगर मैं छोड़ने की कोशिश करुं तो कोई दूसरा पकड़ा जाए और वो मेरा नाम ले लेता है तो फिर वहीं दोबारा वापस। मेरे ऊपर 13-14 केस हैं। ज्यादातर अपहरण के केस हैं। तीन चार से बरी हो चुकी हूं। अब मैं नॉर्मल लाइफ जीना चाहती हूं। मैं कानून की पढ़ाई कर रही हैं। मेरा भविष्य में एनजीओ खोलने का प्लान है।
विस्तार
गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या में लेडी डॉन अनुराधा के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच अनुराधा चौधरी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उसका राजू ठेहट की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया ने बस उसका नाम चला दिया है।