Lop Suvendu Adhikari Meet Cm Mamata Banerjee Ahead Of Assembly Session – West Bengal: बंगाल में सुधर रहा सियासी माहौल?, सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी

सार
केंद्र सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. सीवी आनंद बोस को नया राज्यपाल बनाया है। राज्यपाल आनंद ने माहौल बदलने की बात कही है। देखना होगा कि सियासी कटुता कैसे व कब पूरी तरह सार्थक पक्ष व विपक्ष के रिश्तों का रूप लेगी।
LoP Suvendu Adhikari meet CM Mamata Banerjee ahead of Assembly session
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
क्या पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल सच में सुधर रहा है? क्या नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस की कही बातें सच साबित होंगी और सियासी कटुता खत्म होगी? इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन माहौल सुधरने के संकेत मिलने लगे हैं। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे।
सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार सुबह सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय पहुंचे थे। हालांकि, इस मुलाकात का विस्तृत विवरण अभी नहीं मिला है। बंगाल के जुझारू भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की सीएम ममता बनर्जी व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से लंबे समय से तकरार चल रही है। यह किसी से छिपी भी नहीं है। भाजपा व तृणमूल के बीच सियासी व जमीनी घमासान भी आए दिन सामने आता है। लेकिन, हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. सीवी आनंद बोस को नया राज्यपाल बनाया है। राज्यपाल आनंद ने माहौल बदलने की बात कही है। देखना होगा कि सियासी कटुता कैसे व कब पूरी तरह सार्थक पक्ष व विपक्ष के रिश्तों का रूप लेगी।
West Bengal LoP Suvendu Adhikari arrived at the State Secretariat earlier today to meet CM Mamata Banerjee ahead of the Assembly session. pic.twitter.com/aGrOYMXriM
— ANI (@ANI) November 25, 2022