Editor’s Pick
Madhya Pradesh Sahitya Academy 2020 To Ashutosh Rana For His Novel Ramrajya – उपलब्धि: अभिनेता-लेखक आशुतोष राणा को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी अवॉर्ड, उपन्यास ‘रामराज्य’ के लिए मिला सम्मान

[ad_1]
अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा को उनके उपन्यास 'रामराज्य' के लिए मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी अवार्ड 2020 की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें उपन्यास श्रेणी में दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के सूचना के अनुसार- अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) आशुतोष राना-नरसिंहपुर की कृति 'रामराज्य'। अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान कायम करने वाले आशुतोष राणा ने रामकथा से जुड़े मिथकों, संकेतों और सवालों को एक नए तरीके से उक्त उपन्यास में उठाया है। उनकी किताब “रामराज्य” में बहुत से रूढ़ विषयों को अलग तरीके से छूने की कोशिश की गई है। जगत में कुमाता की पर्याय बन चुकी कैकेयी के चरित्र सहित रामायण के हर पात्र को बिल्कुल ही अलग तरीके से देखने का प्रयास किया गया है।
16 seconds ago
[ad_2]
Source link