Editor’s Pick
Mahapanchayat:संयुक्त किसान मोर्चा कल रामलीला मैदान पर करेगा महापंचायत, Msp पर केंद्र को घेरने है तैयारी – Samyukta Kisan Morcha Hold Mahapanchayat On Ramlila Maidan On Monday

संयु्क्त किसान मोर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली में सोमवार को किसान संगठनों की महापंचायत करने का एलान किया है। यह कार्यक्रम रामलीला मैदान में सुबह 10 से शाम 3.30 बजे तक बैठक करेगा। इस दौरान किसान एमएसपी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि केंद्र सरकार ने बीते 14 महीने में किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
Source link