Editor’s Pick
Maharashtra Police Arrested Gangster Ravindra Maruti Who Was Absconding For 23 Years – Maharashtra: 23 साल बाद हत्थे चढ़ा फरार गैंगस्टर, पहचान छिपा कर पुलिस की आंखों में झोंक रहा था धूल

पुलिस की गिरफ्त में फरार गैंगस्टर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
महाराष्ट्र पुलिस को 23 साल बाद एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे गैंगस्टर रवींद्र मारुति ढोले को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पुणे के जुन्नर से हुई है। अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर रवींद्र अमर नाइक गैंग का सदस्य है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र 1999 में डकैती के प्रयास जैसे कई मामलों में वांछित है। पिछले 23 साल से वह पुणे के जुन्नर में फर्जी पहचान बताकर रह रहा था। पुलिस को इस बारे में इनपुट मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।