Malaika Arora Celebrate Onam With Family And Friends In Traditional Look Amrata Arora Also Spotted

0
1

Malaika Arora Celebrate Onam: सोमवार को पूरे देश में ओणम सेलिब्रेट किया गया. इसके जश्न में आम से लेकर खास तक हर व्यक्ति डूबा हुआ था. इस खास त्योहार को मलाइका अरोड़ा ने भी सेलिब्रेट किया. मलाइका ने अपनी फैमिली के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. जहां वो माथे पर बिंदी और सलवार सूट पहने कहर ढा रही थीं. जैसे ही मलाइका का पिक्चर्स सोशल मीडिया पर सामने आईं वो वायरल होने लगीं.

मलाइका ने ट्रेडिशनल अंदाज में मनाया ओणम
मलाइका अरोड़ा ओणम सेलिब्रेशन के लिए अपनी बहन अमृता के साथ निकलीं. उन्हें सोमवार को ओणम मनाने के लिए बांद्रा में देखा गया. मलाइका ने अपनी मां जॉयस अरोड़ा के घर पर अपने दोस्तों के साथ ओणम पर खास लंच का आयोजन किया था. जिसमें अदिति गोवित्रिकर, वाहबिज मेहता और डेलनाज़ दारूवाला सहित कई लोग शामिल हुए थे. 

मलाइका का ट्रेडिशनल लुक फैंस को आया पसंद
मलाइका कम ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं. ऐसे में जब वो ओणम के लिए अनारकली सूट और दुपट्टा पहन, माथे पर बिंदी लगाए मुंबई की सड़कों पर निकलीं तो हर कोई उन्हें ही देख रहा था. मलाइका ने अपने लुक को सनग्लासेस लगाकर पूरा किया था. इसके साथ ही उन्होंने ब्राउन बैग कैरी किया था. फैंस को भी मलाइका का ये लुक काफी पसंद आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों से फैंस परेशान
पिछले कुछ दिनों से मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों से इस जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस काफी परेशान थे. हालांकि अब इस कपल ने डिनर पर साथ में स्पॉट होकर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले मलाइका ने ऐसे कई हिंट दिए थे जो इन खबरों को हवा देने का काम कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 18: सनी देओल की ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, सोमवार को बस इतने में सिमटी फिल्म

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here