Malaika Arora Reviews Shah Rukh Khan Jawan Says There Is No One Like You The One N Only KING | Jawan Review: मलाइका अरोड़ा ने देखी जवान, कहा

0
2

Malaika Arora Post: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म जवान की हर कोई तारीफ कर रहा है. क्रिटिक, सेलेब्स और आम लोग हर कोई फिल्म की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. एटली के डायरेक्शन में बनी जवान कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.हाल ही में कई सेलेब्स ने जवान देखी है और वह शाहरुख की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम भी शामिल है. मलाइका ने जवान देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और शाहरुख-नयनतारा की खूब तारीफ की है.

मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान की जवान सिनेमाघर में दिखी है. उन्होंने शाहरुख की फिल्म से तस्वीर शेयर करते हुए अपना रिव्यू दिया है. साथ ही एटली को ढेर सारी बधाई भी दी है.

मलाइका ने की शाहरुख की तारीफ
मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- शाहरुख आपके जैसा कोई नहीं है,  एकमात्र किंग. नयनतारा आपको बड़े पर्दे पर देखना बहुत शानदार है. एटली और जवान की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई.

अर्जुन कपूर ने भी की तारीफ
अर्जुन कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर जवान की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान सिर्फ एक किंग. उफ्फफ बहुत बढ़िया. नयनतारा हमारी तरफ आपका स्वागत है. अब हम आपको जाने नहीं देंगे. एटली सर वाओ. अर्जुन के पोस्ट को एटली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है.

जवान की बात करें तो पहली बार शाहरुख खान और एटली कुमार ने साथ में काम किया है. एटली ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर नजर आए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस भी है.

ये भी पढ़ें: Jawan के सेट पर फोन ले जाने की नहीं थी परमिशन, Ridhi Dogra ने किया खुलासा, Shah Rukh Khan को लेकर कही ये बात

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here