Editor’s Pick
Mamata Banerjee Should Taken A Bath In Pushkar Sarovar To Wash The Sin, Said Biman Basu, Left Front Chairman – Mamata Banerjee: वाममोर्चा अध्यक्ष का ममता पर हमला, बोले- पाप धुलने के लिए उन्हें पुष्कर सरोवर में नहाना चाहिए

बिमान बसु
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजमेर शरीफ और पुष्कर मंदिर का भी दौरा किया। उन्होंने जहां अजमेर शरीफ जाकर चादर चढ़ाई तो वहीं पुष्कर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
अब वाममोर्चा अध्यक्ष बिमान बसु ने उन पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने अजमेर जाकर चादर चढ़ाई, यह एक नेक काम था। फिर उन्होंने पुष्कर मंदिर में पूजा की, लेकिन उन्हें पुष्कर सरोवर में भी नहाना चाहिए था। बिमान बसु ने कहा, ममता बनर्जी ने इतने पाप किए हैं कि उन्हें धुलने के लिए उन्हें पुष्कर सरोवर में नहाना चाहिए।