Manish Sisodia Said That Bjp Made False Report Against Delhi Government Through Lg And Cs – मनीष सिसोदिया बोले: ‘भाजपा ने Lg और Cs के जरिए बनाई झूठी रिपोर्ट, तुरंत हो कार्रवाई, इन्हें पद से हटाना चाहिए’

मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर सीबीआई की छापेमारी करवाई। सीबीआई की चार्जशीट से आज साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया को झूठा बदनाम किया जा रहा था। भाजपा ने एलजी और सीएस के माध्यम से दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई।
भाजपा ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर CBI की छापेमारी करवाई। CBI की चार्जशीट से आज साफ हो गया कि मनीष सिसोदिया को झूठा बदनाम किया जा रहा था। भाजपा ने LG और CS के माध्यम से दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली pic.twitter.com/Tadq5qupyq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2022
उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है तो क्या ऐसे में एलजी और सीएस को पद से हटाना नहीं चाहिए? इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और इन्हें पद से हटाना चाहिए।