Many Punjabi Singer-composers On The Radar Of Nia In Embezzling Illegal Money Lawrence Will Be Questioned – Delhi: कई पंजाबी गायक-संगीतकार Nia के रडार पर, अवैध धन को खपाने का आरोप, गैंगस्टर लॉरेंस से जल्द होगी पूछताछ

एनआईए।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर कई पंजाबी गायक और संगीतकार हैं। उन पर पंजाब और विदेश में गैंगस्टर द्वारा अवैध तरीके से अर्जित पैसे को म्यूजिक इंडस्ट्री में लगाने का आरोप है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ हो सकती है।
एनआईए के सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को आज पंजाब से दिल्ली लाया जा रहा है। एनआईए टीम गैंगस्टर से जल्द ही इस संबंध में पूछताछ करेगी। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से नई दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए अधिकारी पूछताछ में कई गैंगस्टर से जुड़े अन्य कनेक्शन को भी खंगालेंगे। एनआईए ने कुछ दिनों पहले ही गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ UAPA गैर कानूनी गतिविधियों (रोकथाम ) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।