Editor’s Pick

Many Revelations On Tarn Taran Rpg Attack – Tarn Taran Attack: मरने से पहले रिंदा ने रची साजिश, सत्ता ने दिया अंजाम, Rpg हमले पर कई खुलासे

तरनतारन आरपीजी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पाकिस्तान में मारे जा चुके आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने मरने से पहले इस हमले की साजिश रची थी। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट भी मिला था। थाने पर हमले का अलर्ट भी जारी किया गया था। मगर इस इनपुट को नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें कि शनिवार को तरनतारन के थाना सरहाली में रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था।

रिंदा ने बनाई योजना… सत्ता ने दिया अंजाम

सूचना है कि हरविंदर सिंह रिंदा का साथ कनाडा में बैठे लखबीर लंडा ने दिया। सूचना है कि रिंदा के मरने के बाद अब सतबीर सिंह सत्ता ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। सत्ता इससे पहले कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मिले आरडीएक्स मामले में भी वांछित है। पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद कई गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। वहीं पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग, स्पेशल सेल और तरनतारन पुलिस ने 15 के करीब लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

एसएफजे के दावे की होगी जांच: डीजीपी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के दावे की जांच करेंगे। हम सभी एंगल की जांच करेंगे। पाकिस्तानी हैंडलर और ऑपरेटर के अलावा यूरोप व उत्तरी अमेरिका में बैठे लोगों के लिंक की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोपियों को पकड़ाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीजीपी ने कहा कि हम पंजाब के लोगों, पुलिस थानों और सभी प्रतिष्ठानों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

थाना सरहाली के एसएचओ का तबादला

तरनतारन के थाना सरहाली में रॉकेट लॉन्चर अटैक के बाद एसएचओ प्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है। तरनतारन के सरहाली कलां पुलिस स्टेशन में रविवार को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल दस्ता (बीडीडीएस) के सदस्य निरीक्षण करने पहुंचे। थाना सरहाली के साझा केंद्र में शनिवार को कम तीव्रता का धमाका हुआ था, जिसे पुलिस ने रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमला बताया। यह भी कहा कि गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आतंकी लखबीर के घर एनआईए का छापा 

पुलिस ने अब तक तरनतारन से दो और अमृतसर से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में बंद एक अपराधी समेत नौ लोगों से पूछताछ भी की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी जांच करने पहुंच गई है। एनआईए ने सरहाली से 14 किलोमीटर दूर हरिके पत्तन में आतंकी लखबीर सिंह लंडा के घर पर छापा भी मारा। घर पर कोई नहीं मिला। घर के पास ट्यूबवेल पर खोजबीन भी की।




Source link

Related Articles

Back to top button