Editor’s Pick

Mcd Election 2022 Live: Delhi Mcd Chunav Date, Aap Bjp Congress Allegations Ward Candidates List Manifesto – Mcd Election Live: दिल्ली के सीएम बोले- एमसीडी चुनाव हो रहे स्पष्ट, भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम

12:44 PM, 26-Nov-2022

केजरीवाल ने भाजपा पर किया हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव के परिणाम स्पष्ट होने लगे हैं। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता चार दिसंबर को भाजपा के वीडियो का जवाब देगी। यह चुनाव भाजपा के 10 वीडियो और केजरीवाल के 10 काम का है। दिल्ली की जनता बताएगी कि उसे भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10 का।

11:49 AM, 26-Nov-2022

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया प्रचार

एमसीडी चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शास्त्री नगर इलाके में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा, “भाजपा एमसीडी चुनाव में जीतेगी। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल का भ्रष्ट चेहरा देखा है। ऐसी सरकार पहली बार देखी है जो शिक्षा के विस्तार की बजाए ठेकों के विस्तार पर काम कर रही है।”

11:00 AM, 26-Nov-2022

इस बीच मीडिया में दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में निलंबित चल रहे तिहाड़ जेल अधीक्षक उनसे मिलने पहुंचे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है।

09:09 AM, 26-Nov-2022

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ दो अन्य आरोपी मिन्हाज और साबिर को हिरासत में ले लिया गया है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

डीसीपी ईशा पांडे ने कहा कि पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तो उन्हें तय्यब मस्जिद के पास 20-30 लोगों की भीड़ लगी देखी। पास जाकर देखा तो वहां एमसीडी में कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार अरीबा खआन के पिता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ थे और माइक से उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एसआई अक्षय ने जब आसिफ को चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा तो आसिफ आक्रामक हो गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। आसिफ ने उन्हें गालियां दीं और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इस संबंध में आसिफ ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

08:39 AM, 26-Nov-2022

MCD Election Live: दिल्ली के सीएम बोले- एमसीडी चुनाव हो रहे स्पष्ट, भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 काम

शाहीनबाग क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक एसआई से अभद्रता करने और उसे धमकी देने के मामले में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआई की तहरीर पर शाहीन बाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।




Source link

Related Articles

Back to top button