Mcd Election 2022 Live: Delhi Mcd Chunav Date, Congress Aap Bjp Allegations Manifesto Ward Candidates List – Delhi Mcd Election Live: सिसोदिया का आरोप- मनोज तिवारी रच रहे केजरीवाल की हत्या की साजिश, Fir कराएंगे दर्ज

10:30 AM, 25-Nov-2022
मनोज तिवारी बोले- मुझे लगता है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है
आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है। संदीप भारद्वाज टिकट को लेकर आश्वस्त थे। सबूतों के अनुसार यह सुसाइड नहीं लग रही। आप प्रमुख और नेतृत्व ने पाप किया है।
10:11 AM, 25-Nov-2022
मनोज तिवारी पर दर्ज कराएंगे मुकदमा
मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहते हैं और इसकी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मनोज तिवारी के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराएंगे।
09:46 AM, 25-Nov-2022
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया
आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने गुरुवार को अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है। संदीप ‘आप’ की दिल्ली ट्रेड विंग के सचिव थे और राजौरी गार्डन स्थित भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे।
09:18 AM, 25-Nov-2022
कपिल मिश्रा ने भी किया हमला
मनीष सिसोदिया के ट्वीट को लेकर भाजपा अब पूरी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ”केजरीवाल और सिसोदिया के ट्वीट देखकर एक ही बात लगती हैं कि केजरीवाल सिसोदिया को जेल में डालने के चक्कर में हैं , और सिसोदिया केजरीवाल को मरवाने के मूड में। एक रोज लिखता है जेल जाएगा, जेल जाएगा। दूसरा लिखता है हत्या होगी, हत्या होगी। एक दूसरे से इतनी नफ़रत है तो तलाक ले लो यार।”
08:52 AM, 25-Nov-2022
Delhi MCD Election Live: सिसोदिया का आरोप- मनोज तिवारी रच रहे केजरीवाल की हत्या की साजिश, FIR कराएंगे दर्ज
उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि मुझे लगता है कि मनीष सिसोदिया केजरीवाल जी की हत्या करवाना चाहते हैं इसलिए हर दूसरे महीने भाजपा का नाम ले लेते हैं ताकि उनपे शक ना जाए।