Mcd Election In Delhi 2022 Live: Delhi Mcd Election Voting Result Date Aap Bjp Congress Candidates Ward List – Mcd Election News Live: सीएम केजरीवाल का एलान- एमसीडी दिल्ली की आम जनता चलाएगी, आरडब्ल्यूए होंगे मिनी पार्षद

[ad_1]
05:17 PM, 29-Nov-2022
‘आप’ को मिलेंगी 230 से ज्यादा सीटें- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मेरा मानना है कि इस बार एमसीडी में 250 में से 230 से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी। भाजपा को 20 से कम सीटें मिलेंगी।
04:14 PM, 29-Nov-2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जीती तो एमसीडी दिल्ली की आम जनता चलाएगी। आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा मिलेगा।
03:37 PM, 29-Nov-2022
कांग्रेस नेता की जमानत याचिका खारिज
शाहीन बाग क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के एसआई से धक्का-मुक्की करने और उन्हें धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। आसिफ खान ने साकेत कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
02:36 PM, 29-Nov-2022
आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि शाम चार बजे बड़ी घोषणा करूंगा।
01:05 PM, 29-Nov-2022
सीएम केजरीवाल का चिराग दिल्ली में डोर टू डोर कैंपेन शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर चिराग दिल्ली में शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन। इस दौरान लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की उत्सुकता दिखी। दिल्ली में सीएम अगले 3 दिनों तक करेंगे 40 से अधिक विधानसभाओं में सीधा संवाद। आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वह रोड शो, डोर टू डोर कैंपेन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को साध सके।
12:40 PM, 29-Nov-2022
120 पूर्व पार्षदों की प्रतिष्ठा दांव पर
एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी 1349 उम्मीदवारों ने जी जान एक कर दी है, लेकिन उनमें शामिल 120 पूर्व पार्षदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। एक पूर्व पार्षद लगातार छठीं और एक अन्य पूर्व पार्षद पांचवी बार एमसीडी में दस्तक देने के लिए पसीना बहा रहे हैं। वहीं तीन पूर्व पार्षदों ने चौथी बार जीतने के लिए दिन रात एक किया हुआ है, जबकि 19 पूर्व पार्षद तीसरी बार पार्षद बनने के लिए मतदाताओं को रिझाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसके अलावा 96 पूर्व पार्षद भी दूसरी बार पार्षद का चुनाव जीतने लिए दौड़धूप कर रहे हैं।
11:58 AM, 29-Nov-2022
अरविंद केजरीवाल आज करेंगे डोर टू डोर कैंपेन
एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।
11:52 AM, 29-Nov-2022
राजनीतिक दलों ने आपराधिक रिकॉर्ड वालों को भी टिकट दिया
नई दिल्ली। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक दलों ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को उम्मीदवार बनाने में कोई गुरेज नहीं किया। आपराधिक रिकॉर्ड वाले आम आदमी पार्टी से 45, भाजपा से 27 और कांग्रेस से 25 टिकट प्राप्त करने में सफल रहे। समस्त उम्मीदवारों में 139 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें छह प्रतिशत 76 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। खास बात यह है कि एक उम्मीदवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा है, जबकि छह उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।
11:15 AM, 29-Nov-2022
धनी उम्मीदवारों में शामिल पहले 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस का एक भी नहीं
धन के मामले में दूसरे नंबर पर मालवीय नगर वार्ड से भाजपा की नंदिनी शर्मा हैं, तीसरे नंबर पर करावल नगर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के जितेंद्र बंसल हैं। धनी उम्मीदवारों में शामिल पहले 10 उम्मीदवारों में कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार नहीं है, जबकि भाजपा के पांच, आप के तीन और दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं। दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति शून्य घोषित की है। कापसहेड़ा बॉर्डर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहीं कुसुम यादव ने अपने पास केवल 2000 रुपये होने का दावा किया है, जबकि शास्त्री नगर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पंकज राणा ने 2517 रुपये होने का दावा किया है।
10:47 AM, 29-Nov-2022
धनवानों को खूब मिला है राजनीतिक दलों से टिकट
एमसीडी चुनाव लड़ रहे 556 उम्मीदवार करोड़पति हैं, इनमें 151 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि 217 उम्मीदवारों की दो से पांच करोड़, 365 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ और 283 उम्मीदवारों के पास 10 लाख से कम संपत्ति है। भाजपा के 162 उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी के 148 उम्मीदवार और कांग्रेस के 107 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। एमसीडी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपये है। चुनाव लड़ रहे सबसे धनी उम्मीदवार भाजपा के रामदेव शर्मा हैं। बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे रामदेव शर्मा के पास 66 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
10:29 AM, 29-Nov-2022
करीब 55 फीसदी उम्मीदवार 41-60 आयु वर्ग के
दूसरी तरफ निगम उम्मीदवारों में उनकी संख्या ज्यादा है, जिन्होंने 40 साल की उम्र पार कर ली है। करीब 55 फीसदी उम्मीदवार 41-60 आयु वर्ग में हैं। 40 और उससे कम उम्र के उम्मीदवारों की संख्या करीब 38 फीसदी है। वहीं, पांच फीसदी उम्मीदवार 61-80 वर्ष की आयु वर्ग के हैं।
10:02 AM, 29-Nov-2022
छह उम्मीदवारों ने कर रखी है पीएचडी
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग में उम्मीदवारों की शपथ पत्र के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। 1349 उम्मीदवारों में से 1336 को इसमें शामिल किया गया है। इनमें से छह उम्मीदवारों ने पीएचडी की है। सिर्फ 36 फीसदी यानि 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा हासिल की है। 12 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। दूसरी तरफ 60 उम्मीदवार निरक्षर हैं जबकि 20 ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है। स्कूली शिक्षा इन्होंने नहीं ली है।
09:51 AM, 29-Nov-2022
MCD Election News Live: सीएम केजरीवाल का एलान- एमसीडी दिल्ली की आम जनता चलाएगी, आरडब्ल्यूए होंगे मिनी पार्षद
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बेशक बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना बड़ा मसला है, लेकिन निगम चुनाव में ताल ठोक रहे 56 फीसदी उम्मीदवारों ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है। करीब 60 उम्मीदवार तो स्कूल भी नहीं गए हैं। इसकी जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की उम्मीदवारों की रिपोर्ट से मिली है।
[ad_2]
Source link